UP Weather Update: यूपी में चक्रवाती दबाब का असर, कई जिलों में होगी भयंकर बारिश

UP Weather Update: Effect of cyclonic pressure in UP, there will be severe rain in many districts
 
UP Weather Update: यूपी में चक्रवाती दबाब का असर, कई जिलों में होगी भयंकर बारिश

UP Weather Update: आने वाले दिनों में यूपी में भारी से भारी वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती दबाव का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर आ रहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में अनेक स्थानों हल्की से मध्यम बारिश के साथ 13 जुलाई तक कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं केन्द्रीय जल आयोग ने 16 जुलाई तक के लिए प्रदेश के कई इलाकों में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे को लेकर चेताया है।

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बदायूं, शामली, बाराबंकी, हापुड़, कुशीनगर, मुरादाबाद, बलरामपुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, और बहराइच को अलर्ट किया गया है। 


मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के उत्तराखंड से सटे हिमालय की तराई के जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश हरदोई में 54.2 मिमी, इटावा में 53, नजीबाबाद में 35.6, झांसी में 32.4, लखीमपुर खीरी में 22 मिमी  दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पुरवा हवाओं का असर राजधानी के मौसम पर भी है। सोमवार रात से मंगलवार की शाम तक में लगभग 7.4 मिमी बरसात हुई।

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

लखनऊ में बुधवार की सुबह से घने बादल झा गए हैं। यहां दिन में हल्की से लेकर भारी बारिश तक की संभावना है।