UP Weather: यूपी सहित कई जिलों में भीषण आंधी और भारी बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत

UP Weather: मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में आज भारी बारिश के साथ भीषण आंधी चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि दोपहर में तेज धूप निकलेगी फिर बादल घिरेंगे।
50 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है। इससे गर्म हवाएं चलेगी। इसमें मौसम तापमान में वृद्धि होगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम तक गर्म हवाओं के चलने से उमस तेज होगी।
दिनभर बादलों की आवाजाही और तेज धूप के बीच बढ़ी उमस से दिन में चिपचिपी गर्मी बेहाल कर रही है, लेकिन इस बीच मानसून एक बार फिर राहत देने के लिए सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के 15 जिलों सहित यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
तराई बेल्ट समेत उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एन सुभाष ने बताया कि हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की ओर है। इसके असर से आज सोमवार से पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
जबकि तराई बेल्ट और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड से सटे बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत समेत लगभग 10 जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
आगामी सप्ताह भर प्रदेश में बारिश रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को हल्की और मंगलवार से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसी के साथ कई जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उमस और चिपचिपी गर्मी से तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 38.5 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान सोनभद्र में 25 डिग्री और झांसी में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।