UP Weather: यूपी में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, 40 जिलों में गरज चमक के साथ बरस रहे बादल

UP Weather: नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 48 घंटों से भारी बारिश गरज चमक के साथ हो रही है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का रिकॉर्ड बन गया है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय है। जिसके कारण बुधवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में आइसोलेट इलाकों में भारी बारिश हुई। और अन्य इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। साथ ही कुछ इलाकों में 50 से रह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है। कि उत्तर प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला लगातार चार पांच दिनों तक ऐसे ही चलता रहेगा। बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होगी। और आई आईसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं रहेगा।
चंदौली,चित्रकूट,फतेहपुर, कौशांबी,मिर्जापुर,प्रतापगढ़,रायबरेली,सोनभद्र वाइन के आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले 24 घंटे में इन दिनों में झमाझम हुई बारिश
अंबेडकरनगर में 34 मिलीमीटर,अयोध्या में 25,बलरामपुर में 62,बाराबंकी वेदर देवरिया में 33,कन्नौज में 17,लखनऊ में 38,प्रतापगढ़ में 19,रायबरेली में 23,बस्ती में 17,बरेली में 19, जालौन में 11,झांसी में 15,मुरादाबाद में 14,और अन्य कई जिलों में छिटपुट बारिश होने का रिकॉर्ड बन गया है।
बता दे कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश हुई। दिन में हल्की धूप भी कहीं कहीं दिखाई दी। और अधिकतम तापमान की अगर बात करें तो 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जो सामान 5 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य डिग्री से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम में आद्रता अधिकतम न्यूनतम व न्यूनतम 79 रिकार्ड की गई है।