Varanasi News: कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर 'श्री श्री गीता सोसाइटी

Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा फ़ूड फ़ॉर लाइफ सेवा कार्य के अंतर्गत सावन मास के पवित्र पावन पर्व पर संस्था प्रत्येक सोमवार के दिन खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है। Read More:- Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित
इसी क्रम में आज सावन के चौथे सोमवार के दिन लक्सा स्थित पीडीआर मॉल के सामने खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाया गया। जिसमें एक सौ ग्यारह लीटर खीर के वितरण का आयोजन किया गया। लगभग 2500 शिव भक्तों में खीर का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनन्द पूरी जी ने बताया कि मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य ही है दूसरों की सेवा करना परंतु मोहवश मनुष्य इस परम धर्म से विमख हो जाते है।
इस उद्देश्य से ही संस्था निरंतर प्रयास कर रही है कि सेवा कार्य के माध्यम से मनुष्यों में बदलाव आ सकें। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में सुधा धंधनिया एवं गौरी जी का विशेष सहयोग रहा।