School Closed: वाराणसी में आज से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद

 
School Closed: वाराणसी में आज से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद

Varanasi school closed: वाराणसी समेत आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

अलसुबह थोड़ी देर के लिए हवा में नमी होने से भले ही लोगों को राहत मिल रही है लेकिन सुबह 7 बजे के बाद से ही तेज धूप होने लग रही है।

इधर, तापमान में उतार-चढाव जारी होने से लोगों की बेचैनी भी बढ़ गई है।

मंगलवार सुबह थोड़ी हवा चलने से राहत थी लेकिन फिर हवा की रफ्तार थम गई। धूप इतनी तेज हो गई की लोग परेशान हो उठे।

तापमान की अगर बात करे तो तीन दिन पहले तक अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो मंगलवार को 39.6 रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के अनुसार दिन में तीखी धूप होने के साथ ही उमस भी बढ़ने की संभावना है। तीन चार दिनों के बाद से एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार हैं।


15 जून तक ग्रीष्मावकाश


कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां मंगलवार से शुरू हो गईं। जिले के सभी परिषदीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयां में 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।

16 जून से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होगी। बेेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षण कार्य बंद रहेंगे।

शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारी समय के अनुसार विद्यालय पहुंच कर विभागीय कार्य करेंगे।

School Closed: वाराणसी में आज से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद