वाराणसी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पूरब की ओर से लगातार बादल, बारिश की संभावना

वाराणसी में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। जिससे नमी भी बरकरार है। गुरुवार को बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। गुरुवार सुबह का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर के अनुसार दो दिन बाद से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और हल्की तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बादल पूरब की ओर से लगातार आ रहे हैं।
वाराणसी में 15 किलोमीटर की गति से हवा चल रही है। यह हवा पश्चिम क्षेत्र से आ रही है। वही हवाओं में नमी 86% दर्ज की गई है। सुबह से आसमान में बादल होने की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है।
वाराणसी में मौसम सुहावना होने के वजह से पर्यटक अस्सी और रविदास पर घुमते नजर आ रहे हैं। फिलहाल गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते पर्यटक नवका विहार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन जिन घाटों पर पानी नहीं लगा हैं। वहां घुमते नजर आ रहें।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है। 2 दिन में 1 मीटर तक पानी कम हो गया। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 67.34 मीटर पर आ गया है। बुधवार को जलस्तर 67.84 मीटर और मंगलवार को 68.34 मीटर से ज्यादा था।