तीन माह पहले हुई शादी, पति निकला नपुंसक, ससुर ने संबंध बनाने की कोशिश की, युवती ने पुलिस से की शिकायत

Varanasi news: वाराणसी के एक गांव की युवती ने कपसेठी थाना के भीषमपुर गांव निवासी अपने सास, ससुर, जेठ, पति और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
युवती के अनुसार, उसका पति शारीरिक संबंध स्थापित करने में सक्षम नहीं है। इसलिए उसका ससुर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना चाहता है।
विरोध करने पर ससुराल के सभी लोग उसे प्रताड़ित करते हैं। सभी का कहना है कि उन्हें खानदान के लिए उत्तराधिकारी चाहिए। युवती के अनुसार वह ससुराल वालों के चंगुल से किसी तरह से छूट कर मायके पहुंची।
गुरुवार सुबह कपसेठी थाने पहुंची युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरी शादी 13 फरवरी 23 को भीषमपुर गांव निवासी युवक से हुई थी।
ससुराल में मिलीं तरह-तरह की यातनाएं
17 फरवरी को जब मैं अपने ससुराल पहुंची तो कई दिन तक पति मेरे पास नहीं आए। जब आए तो साफ कहा कि वह फिजिकल रिलेशन बनाने में असमर्थ है। मेरे परिजनों ने उत्तराधिकारी के लिए शादी तुमसे करा दी।
युवती ने आरोप लगाया कि पति ने अपने एक दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। इसके लिए इंकार करने पर तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगीं।
इसी बीच एक मौका पाकर कमरे में आकर ससुर ने मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। परिवार के लोगों को मैंने यह बात बताई तो सभी उनका साथ दिया।
मैंने विरोध किया तो मुझे बुरी तरह से मारा पीटा गया। किसी तरह से जान बचाकर मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। फिल हाल कपसेठी पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।