Kanpur Breaking News: कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश, और फिर...

Kanpur Breaking News: The dead body got up from the burning pyre in Kanpur, and then...
 
Kanpur Breaking News: कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश, और फिर...

Kanpur Breaking News: यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा। हालांकि अधिक जलने से उसकी मौत हो गई।

असल में हुआ यह था कि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए बिठूर घाट पर लाया गया था। यहां पर चिता बनाकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया। इसके बाद में मृतक व्यक्ति को चिता पर लेटा कर अग्नि जला दी गई।

जलती चिता में अचानक मृतक का शरीर हिलने लगा। जिसके बाद वह जलती चिता से उठकर बाहर आ गया। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कानपुर के बिठूर घाट की है। जहां पर एक मृतक की अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा किया जा रहा था।

दरअसल अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया। सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।

मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी। देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर पर हम और जानकारी जुटा रहे हैं ।

बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…।  यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया।

सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।

मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी। देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर पर हम और जानकारी जूटा रहे हैं ।