IMD Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में कुछ ही देर बाद होगी झमाझम बारिश, IMD का बड़ा अलर्ट

IMD Weather Forecast: मानसून की बारिश ने उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से राहत तो दी, लेकिन अब उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। अब एक बार फिर मई और जून जैसी गर्मी शुरू हो गई है।
हालांकि मौसम विभाग ने आज यूपी के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की बारिश ने लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम बदल दिया। बारिश के बाद उमस में अपना डेरा जमा के रखा हुआ है जिससे लोग बेहाल हो रहे है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी उमस अपनी चरम सीमा पर रहेगी। बीते दिन गुरुवार को लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश की एक बून्द नहीं गिरी।
लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक बुधवार को को उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही हल्की बौछार दर्ज की गई।
इसमें उरई में सबसे अधिक 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 1.1, नजीबाबाद में 2.2, शाहजहांपुर में 01, मेरठ में 01 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
आज इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्घार्थनगर, बलरामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई और इनके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है।