Flood In Ganga: Varanasi में Ganga का जलस्तर, 62 मीटर से ऊपर बह रहीं Ganga

Flood In Ganga: Water level of Ganga in Varanasi, Ganga flowing above 62 meters
 
Flood In Ganga: Varanasi में Ganga का जलस्तर, 62 मीटर से ऊपर बह रहीं Ganga

Varanasi News: लगातार दो दिनों की वृद्धि के बाद वाराणसी (Varanasi) में गंगा (Ganga) का जलस्तर 62 मीटर के ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को जलस्तर 62.25 मीटर रिकार्ड किया गया। Read More:- वाराणसी में मौसम हुआ खुशनुमा, वाराणसी के लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, दो दिनों में 27 मिमी हुई बरसात

हालांकि जलस्तर स्थिर है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं। फिर भी सावधानी जरूरी है। 

गंगा का जलस्तर शुक्रवार को स्थिर था। हालांकि शनिवार को जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा (Ganga) का जलस्तर रविवार को 61.97 मीटर रिकार्ड किया गया।

जलस्तर में 10 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है। सोमवार को जलस्तर स्थिर हो गया।

Up Rain Alert: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बिजली गिरने की भी चेतावनी

वाराणसी में इस समय गंगा खतरे से बिंदु से लगभग नौ मीटर नीचे बह रही हैं। ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। यहां गंगा (Ganga) का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर, खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है।

अब तक 1978 में गंगा में सबसे भीषण बाढ़ आई थी, जब जलस्तर 73.901 मीटर पर पहुंच गया था।