CM Yogi In Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा, PM Modi के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

Varanasi News:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आएंगे। सीएम प्रधानमंत्री मोदी के सात तारीख को प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारी परखेंगे।
इस दौरान अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। पीएम व सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।
सीएम गोरखपुर से राजकीय विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से हरहुआ के वाजिदपुर में पीएम की जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारी देखेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस आएंगे।
यहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग मीटिंग करेंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही वाराणसी में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। जनसभा को संबोधित करने के साथ ही काशीवासियों को लगभग तीन हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।