यूपी के इन शहरों में फ्लैट्स पर मिलेगी बंपर छूट, गाजियाबाद में ऐसे खरीदें अपना आशियाना

 
यूपी के इन शहरों में फ्लैट्स पर मिलेगी बंपर छूट, गाजियाबाद में ऐसे खरीदें अपना आशियाना

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद (Ghaziabad) में अगर आप फ्लैट्स (Flats) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे उपयुक्त है। योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) के खाली पड़े फ्लैट्स को अब 15 फीसदी के छूट के साथ बेचने का फैसला किया है।

बता दें कि यूपी आवास विकास परिषद की फ्लैटों पर गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ (Lucknow), कानपुर, (Kanpur), मेरठ (Meerut) सहित कई शहरों में भी छूट मिलेगी। ऐसे में अगर आप दिल्‍ली से सटे इलाकों में मकान खरीदना चाहते हैं तो आपको गाजियाबाद एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यूपी के इन शहरों में आवास विकास परिषद की कुल 8206 फ्लैट्स हैं। फ्लैट खरीदने के 60 दिनों के अंदर जो भी आवंटी पूरा पैसा चुका देगा उसे टोटल राशि में से 15 प्रतिशत एकमुश्त छूट मिल जाएगी।

बुधवार को यूपी आवास विकास बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। ऊत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कई योजनाओं में गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ और मेरठ में हजारों फ्लैट्स या तो रिक्त हैं या फिर बिक नहीं रहे हैं।

 कीमत अधिक होने की वजह से ग्राहक भी नहीं मिल रहे थे, इसलिए आवास विकास बोर्ड की बैठक में रियायत देने का फैसला लिया गया।

गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ और मेरठ में हजारों फ्लैट्स या तो रिक्त हैं या फिर बिक नहीं रहे हैं। 


आवास विकास बोर्ड की फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट


ऐसे में अगर एक करोड़ रुपये की फ्लैट्स है तो इसपर 15 लाख की छूट मिलेगी। आपको वह फ्लैट 85 लाख रुपये में ही मिल जाएगा, लेकिन शर्त यह है कि पूरा पैसा 60 दिनों के अंदर जमा करना होगा। गाजियाबाद में सबसे अधिक फ्लैट्स मंडोला विहार में 4407 फ्लैट्स हैं।

वहीं, जागृति विहार में 1910 फ्लैट्स रिक्त हैं। इसी तरह यूपी के अन्य शहरों में जैसे मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर में भी कई हजार फ्लैट्स नहीं बिके हैं, जिसे भी इस स्कीम के तहत बेचना है।

बता दें कि दिल्ली से सटे इलाकों में यूपी आवास विकास परिषद कई योजनाएं विकसित हो रही हैं। ऐसे ही एक योजना पिछले दिनों लॉन्च की गई थी।

आवास विकास परिषद ने अजंतापुरम योजना के तहत 230 एकड़ जमीन पर सात सोसायटियों विकसित करने का प्लान तैयार किया है। इस योजना की भी जल्‍द ही लेआउट प्‍लान तैयार हो जाएगा।