यूपी में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एनजीओ की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालिका समेत पांच हिरासत में

Big sex racket busted in UP, prostitution was going on under the guise of NGO, five arrested including operator
 
यूपी में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एनजीओ की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालिका समेत पांच हिरासत में

Prayagraj News: कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले में स्थित किराये के एक घर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संचालिका समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने वहां से नाबालिग को भी छुड़ाया है। देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी थी। एक एनजीओ की आड़ में काफी समय से सेक्स रैकट चलाया जा रहा था।

 

 

पुलिस इस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।धूमनगंज के एसीपी वरुण कुमार से शुक्रवार की शाम किसी ने शिकायत की थी कि राजापुर में सेक्स रैकेट चल रहा है। वहां एक किशोरी से भी गलत काम कराया जा रहा है।

 

 


सूचना पर एसीपी ने तुरंत वहां छापा मारा। राजापुर में हनुमान मंदिर के पास किराये के एक कमरे में एनजीओ का बोर्ड लगा था। अंदर बेड लगे थे।

पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक दलाल के साथ दो ग्राहकों को भी पकड़ लिया। एक युवती को भी पकड़ा गया। एसीपी ने वहां मौजूद नाबालिग लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया।
 

इसके बाद सभी थाने लाया गया। अधिकारी संचालिका समेत अन्य से पूछताछ में जुटे थे। नाबालिग के घर वालों को बुलाया गया। एसीपी के मुताबिक महिला ने एनजीओ के नाम वहां सेक्स रैकेट चलाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन महिला अपने रसूख के दम पर किसी की नहीं सुनती थी।

गिरोह के कई लड़कियां शामिल हैं। पता लगाया जा रहा है कि संचालिका कहीं उन्हें ब्लैकमेल तो नहीं कर रही थी। पकड़े जाने के बाद संचालिका ने कई सफेदपोशों को फोन भी किया। पुलिस वालों से उसने कई नाम भी बताए। पुलिस यह जानने में जुटी थी कि उसके रैकेट में कितनी लड़कियां हैं। संचालिका के मोबाइल कॉल डीटेल्स से भी पुलिस जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर कैंट रुकुमपाल सिंह ने बताया कि अभी संचालिका समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही लिखा पढ़ी की जाएगी।