BHU Bharti 2023: BHU में फैकल्टी पद पर निकली बंपर भर्ती, 31 जुलाई के पहले भर दें फॉर्म, मिलेगी अच्छी सैलरी

BHU Recruitment 2023: बीएचयू में जॉब पाने का शानदार मौका सामने आया है। यहां फैकल्टी के अलग-अलग पद पर भर्ती निकली है। वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें।
ऐसा करने के लिए उन्हें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhu.ac.in. ये भी जान लें कि आवेदन शुरू हो चुके हैं और इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है।
वैकेंसी डिटेल
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 307 पद भरे जाएंगे। इनका डिटेल इस प्रकार है।
प्रोफेसर – 85 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 133 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 89 पद
कौन कर सकता है अप्लाई?
बीएचयू के इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है। जैसे प्रोफेसर पद के लिए संबंधित क्षेत्र में पीएचडी के साथ ही कम से कम दस रिसर्च पेपर पब्लिश होने चाहिए। इसके साथ ही कम से कम दस साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
इसी प्रकार एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भी पीएचडी और आठ साल का अनुभव मांगा गया है। डिटेल जानने के लिए आपको नोटिस देखना होगा।
कैसे होगा सेलेक्शन?
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा।
सैलरी और शुल्क कितना
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है।
प्रोफेसर पद पर महीने के 1,44,200 से लेकर 2,18,200 रुपये तक सैलरी है। इसी प्रकार एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सैलरी 1,31,000 से 2,17,000 रुपये तक है।असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57,000 से 1,82,000 तक सैलरी है।