Varanasi Route Diversion: वाराणसी में क्रिसमस पर इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रभावित

Varanasi Route Diversion: Traffic will be affected on these routes on Christmas in Varanasi
 
Varanasi Route Diversion: वाराणसी में क्रिसमस पर इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रभावित

वाराणसी। क्रिसमस पर शांति व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है।

खासतौर से चर्च व आसपास के इलाके, जहां क्रिसमस पर भीड़ होती है, उन मार्गों पर बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्हें डायवर्टेड रूट से गंतव्य तक भेजा जाएगा।  

 इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन 


अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन व प्राइवेट व सरकारी बसों को इंडिया गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें सीधे चौकाघाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

कैंटोमेंट स्थित इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो ह्वीकल जोन बनाया गया है। किसी भी वाहन को इंडिया होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे की तरफ जाने और आने नहीं दिया जाएगा।

मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाेगा। बेनियाबाग तिराहे से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। गुरुबाग से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। रेवड़ी तालाब से खारी कुआं की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। 


 इन स्थानों पर बनाई पार्किंग 


कैंटोमेंट स्थित सेंट मेरी स्कूल के सामने डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान पर पार्किंग रहेगी।

वहीं छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड व बड़ी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड, बेनिया बाग पार्किंग, मजदा पार्किंग और गोदौलिया मल्टी लेबल दो पहिया पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। 

Free Ration: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 80 करोड़ लोगों को एक साल तक मिलेगा मुफ्त अनाज

यह भी पढ़े:- 

Badnaam Chai Varanasi: जानिए क्यों बनारस में चाय हुई बदनाम! जिसकी चुस्की के दीवाने हैं लोग

Badnaam Chai Varanasi: जानिए क्यों बनारस में चाय हुई बदनाम! जिसकी चुस्की के दीवाने हैं लोग

वाराणसी। बनारस अपने जायके व चाय की अड़ियों के लिए दुनिया भर में फेमस है।


काशी की अड़ियों पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) तक बैठकर चर्चा कर चुके हैं।


चाय की अड़ियों के लिए मशहूर बनारस में इन दिनों चाय बदनाम हो चली है।

 इसी ‘बदनाम चाय’ वाले की चर्चा इन दिनों शहरभर में है। दूर-दूर से लोग इस चाय की दुकान पर चुस्की लेने के लिए आ रहे हैं।

अपने अनोखे नाम के साथ स्वाद के लिए भी ये चाय वाला खासा चर्चा में बना हुआ है।


वाराणसी के कैंट लहरतारा मार्ग पर कैंसर अस्पताल के करीब इस ‘बदनाम चाय’ वाले की दुकान है।


ये चाय वाला लोगों को बदनाम कुल्हड़ में ही चाय परोसता है।


सुबह से शाम तक इन दिनों इस चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।


कुछ नया करने की चाह में संजय और निरंजन ने चाय की दुकान खोली और फिर उसका नाम ‘बदनाम चाय’ रख दिया।


दुकानदार संजय ने बताया कि 10, 15 और 20 रुपये में वो लोगों को चाय की चुस्की पिला रहे हैं।


अभी वो अदरक और इलाइची वाली चाय लोगों को पिला रहे हैं। इसके साथ वो तंदूरी चाय और लेमन चाय के अलावा दूसरी चाय का स्वाद भी लोगों को चखाएंगे।


 
बता दें कि सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक ये चाय की दुकान खुली रहती है।

बेजोड़ है चाय का स्वाद

दुकान पर चाय की चुस्की ले रहे अल्फाज खान ने बताया कि इनकी चाय की दुकान बेहद अनोखी है और उसका स्वाद भी बेहद बेजोड़ है।

वो इस अनोखे नाम के कारण ही यहां रूके और इनके चाय की चुस्की ली। 


बताते चलें कि वाराणसी में अपने अनोखे नाम के कारण ये चाय वाला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 


अब काशी की अड़ियों के नाम में इस चाय की दुकान का नाम भी जुड़ गया है।