Varanasi News: केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने केदार घाट, हनुमान घाट पर की पूजा अर्चना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी दौरे पर

वाराणसी। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार की देर रात बनारस पहुंची। बरेका पहुंचने पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने केंद्रीय वित्त मंत्री का स्वागत किया है।
वित्त मंत्री ने आज श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नाटकोट्म क्षत्रम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मठ का भ्रमण किया।
इसके साथ ही वह हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित शहर के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का भी भ्रमण किया और गंगा नदी में नौकायन किया।
शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती में भी शामिल होंगी।
चार दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री बीएचयू में आर्किटेक्चर एंड अदर हेरिटेज फॉर्म्स इन आईकेएस (इंडियन नॉलेज सिस्टम) पर एक सेमिनार में भाग लेंगी और विश्वविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी।
बाद में वित्त मंत्री बीएचयू में काशी तमिल संगमम के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।
तमिलनाडु के चार लोग जिन्होंने राज्य के तेनकासी की 30 से अधिक वर्षों तक सेवा की, वे भी तीन और चार दिसंबर वित्त मंत्री के साथ ऑनलाइन जुड़ेंगे।
यह भी पढ़े:-
Sabarmati Express Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बदल गया साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल, अब यहां से चलेगी ट्रेन...
वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन में बड़ा बदलाव किया है। वाराणसी-अहमदाबाद –वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के यात्रा आरम्भ करने एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में बदलाव किया गया है।
यह गाड़ी 14 दिसंबर से वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी और 15 दिसंबर से वाराणसी सिटी स्टेशन से ओरिजनेट होकर रवाना होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार 12 दिसंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या-19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसंबर से वाराणसी जं. के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
यह गाड़ी सोमवार,मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पूर्ववत समयानुसार 09:45 बजे पहुंचकर 09:55 बजे छुटेगी। 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचकर टर्मिनेट होगी।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसम्बर से परिवर्तित ओरिजनेटिंग स्टेशन वाराणसी जं के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा आरम्भ करेगी।
यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को 13:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी तथा पूर्ववत समयानुसार 14:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी ।
इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेगा।