Varanasi News: हो जाए सावधान! घर में अलग-अलग रखें कूड़ा, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

अब सफाईकर्मियों की भी खैर नहीं

 
Varanasi News: हो जाए सावधान! घर में अलग-अलग रखें कूड़ा, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

वाराणसी इंदौर की तर्ज पर अब काशी भी चमकेगी। इसके लिए नगर निगम पुख्था रणनीति तैयार करने में जुट गया है। खासतौर से कूड़ा के पृथकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा। इस कार्य में सहयोग न करने वाले कर्मियों की सूची बनाकर विभाग कार्रवाई करेगा।

वहीं कचरा अलग-अलग न ऱखने वाले घरों की भी सूची बनेगी। पहले ऐसे लोगों को समझाया जाएगा, नहीं मानें तो जुर्माना लगेगा।

यह कवायद इसलिए भी जरूरी मानी जा रही, ताकि नगर को स्वच्छता रैंकिंग में टाप-10 में शामिल कराया जा सके। 

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार ने निर्देशित किया है कि कूड़ा पृथकीकरण बहुत जरूरी है। इस काम में सभी को सहयोग करना होगा। हर तीसरे दिन इसकी समीक्षा की जाएगी।

वहीं सुपरविजन के लिए हर जोन में अधिकारी लगाए जाएंगे। इस तरह की व्यवस्था की जा रही है कि अलग-अलग तरह के कचरा को अलग-अलग करके इसका इस्तेमाल किया जा सके। 

उन्होंने वाराणसी में डूर-टू-डूर कूड़ा उठाने वाली संस्था वेस्ट सल्यूशन के प्रतिनिधियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं।

विभाग की ओर से अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया जाएगा। अलग-अलग कचरा न रखने वाले घरों की सूची बनेगी। सहयोग न करने वालों को पहले समझाएंगे, फिर जुर्माना लगाएंगे।

कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के कार्यों का सत्यापन व समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी।