Varanasi News: मदिरा की बोतलों से बाबा कालभैरव का हुआ श्रृंगार, दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
Tue, 27 Dec 2022

वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के विग्रह का खास श्रृंगार मंगलवार को मदिरा की बोतलों से किया गया। बाबा के दरबार में दर्शन पूजन के लिए और नयनाभिराम श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह से श्रद्धालु बाबा के दर्शन पूजन के लिए कतार बद्ध होते रहे।
मंदिर परिसर को भी आकर्षक विद्युत झालर और फूल मालाओं से सजाया गया था। भोर में बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र धारण कराया गया। सविधि पूजन-अर्चन के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।
दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने काल भैरव का दर्शन पूजन किया। दोपहर बाद मंदिर के कपाट बंद करके शयन आरती की गई। इसके बाद विशेष श्रृंगार कर दोबारा मंदिर भक्तों के दर्शन पूजन के लिए खोला गया।