Fatehpur में बेपटरी हुई मालगाड़ी, 29 डिब्बे ट्रैक से उतरे, हावड़ा-दिल्ली रूट पर 20 ट्रेनों का परिचालन ठप

फतेहपुर और प्रयागराज के बीच मालगाड़ी बेपटरी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रमवां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। इस हादसे के बाद हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रयागराज से डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे की एक तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची है। अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगा रहा है।
ट्रेन के बेपटरी होने के बाद 20 से ज्यादा ट्रेनें हावड़ा-दिल्ली रूट के अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। दोपहर दो बजे तक ट्रेन सेवा को बहाल नहीं किया जा सका था।
घटना के बाद रेलवे की एक तकनीकी टीम मालगाड़ी के डिब्बे को रैक से हटाकर लाइन को क्लीयर करने की कोशिश में लगी हुई है। इस हादसे में किसी के मौत की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि दिवाली और छठ को देखते हुए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं.ट्रेन के बेपटरी होने से चौरीचौरा, महानंदा, मूरी और कालका एक्सप्रेस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
UP | 29 wagons of a goods train derail at Ramwa station near Fatehpur (Kanpur-Prayagraj section). The movement of 20 trains is affected due to train derailment; restoration work underway pic.twitter.com/ZBbFH9ZTNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022
वहीं, नार्थ ईस्ट , उधमपुर एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं। ट्रेन लेट होने से बिहार और यूपी जाने वाले यात्री चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने ट्रैक को जल्द से जल्द मरम्मती कर ट्रेन चलाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मालगाड़ी के कई डिब्बे पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनके पहिए आसपास बोगी से अलग होकर बिखरे दिखाई दिए।
वहीं, कुछ डिब्बे पटरी से हटकर जमीन पर गिरे हुए दिखाई दिए। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मालगाड़ी में कौन-कौन से सामान लादकर ले जाया जा रहा था।
बता दें कि कल यानि 24 अक्टूबर को दिवाली है। इसको लेकर हर साल भारी संख्या में दिल्ली या कोलकाता रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग अपने घर जाते हैं। इसको लेकर हाल के सालों में भारतीय रेलवे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर देता है।