लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

 
लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता
Nepal में भी कांपी धरती, इतनी रही ​तीव्रता

लखनऊ। मंगलवार आधी रात के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई, जबकि दूसरी बार काफी तेज झटके महसूस हुए।

दूसरी बार की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

जानकारी के मुताबिक पहला झटका मंगलवार रात 8:52 बजे महसूस किया गया। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 1.57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए।

तराई के लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत दिल्ली और एनसीआर में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े।


संभल के बबराला में रात को जाग रहे एक छात्र ने बताया कि बेड बुरी तरह से हिल रहा था। यही हालात राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला जब आधी रात को दरवाजे और घरों में रखे अन्य सामान खुद ब खुद हिलने लगे।

इसके बाद घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

 बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।