Aaj Ka Mausam: वाराणसी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, धूप से राहत नहीं

Varanasi weather: वाराणसी में ठंड और शीतलहर का कहर जारी
 
Aaj Ka Mausam: वाराणसी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, धूप से राहत नहीं
Weather News: कड़ाके की ठंड से कांपा वाराणसी

Varanasi weather update: जनवरी में सर्दी का सितम जारी है। पिछले तीन दिनों से दिन में धूप हो रही, लेकिन गलन व शीतलहर के सामने बेअसर हो जा रही। शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड लोगों को बेहाल कर दे रही।

सोमवार की सुबह भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। घने कोहरे के बीच काशी में सुबह हुई। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर रेंगते नजर आए।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 10 जनवरी तक ठंड का प्रकोप ऐसा ही रहने वाला है। दिन में धूप तो खिलेगी, लेकिन रात, सुबह व शाम के वक्त तापमान काफी नीचे चला जाएगा। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।

सोमवार को भी सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा। इससे विजिबिलिटी काफी घट गई। इससे वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई। 


बीएचयू जियो फिजिक्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो 10 जनवरी के बाद तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

हालांकि यदि कोई दूसरा सिस्टम सक्रिय हुआ तो ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है। जगह-जगह रैनबसेरा की व्यवस्था की गई है। यहां निराश्रितों को रहने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा ठंड से राहत के लिए शहर में कई स्थानों पर अलाव भी जलवाया जा रहा। इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं।

जरूरतमंदों को कंबल वितरण के साथ ही अलाव जलवाए जा रहे।