ओडिशा के न्यूज़ चैनल ने लॉन्च की AI एंकर, पहली क्षेत्रीय AI न्यूज एंकर बनी लिसा

ओडिशा के प्राइवेट न्यूज़ चैनल ओटीवी ने 9 जुलाई को अपनी AI पॉवर्ड ऐंकर लिसा (Lisa) को लॉन्च किया। ये AI न्यूज़ ऐंकर असल में एक कम्प्यूटर से जनरेट की गई मॉडल है, जिस ओडिशा की ट्रेडिशनल हैंडलूम साड़ी पहनाकर तैयार किया गया है। लिसा ओडिया और अंग्रेजी में न्यूज़ एंकरिंग कर सकती है।
ओटीवी नेटवर्क के मुताबिक, “लिसा कई और भाषाएं बोल सकती है, लेकिन अभी उसका फोकस ओडिया और इंग्लिश न्यूज़ ऑपरेशंस पर रहेगा।” नेटवर्क का कहना है कि लिसा का इंट्रोडक्शन ओडिशा टीवी जर्नलिज्म के लिए एक मील का पत्थर है।
नेटवर्क के प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, “आने वाले दिनों में लिसा की ओडिया और ज्यादा बेहतर हो, इस दिशा में कोशिशें जारी है। आप लिसा को सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं और फॉलो कर सकते हैं।”
OTV ने ट्विटर पर लिसा का वीडियो जारी किया है। लिसा का एक इंग्लिश और एक ओडिया वीडियो शेयर किया गया है। इन वीडियोज़ में लिसा खुद को इंट्रोड्यूस कर रही है। बता रही है कि वो ओडिशा की पहली AI न्यूज़ ऐंकर है। इसके साथ ही वो ओटीवी नेटवर्क के बारे में भी बात कर रही है। कह रही है कि आने वाले दिनों में वो ताज़ा खबरें प्रस्तुत करेगी।
चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि लिसा को ओडिया भाषा में ट्रेन करना एक बड़ा टास्क था। चैनल का कहना है कि वो लिसा को लगातार ट्रेन कर रहे हैं और उसे इस तरह से तैयार करना चाहते हैं कि वो लोगों से बातचीत भी कर सके।
Meet Lisa, OTV and Odisha’s first AI news anchor set to revolutionize TV Broadcasting & Journalism#AIAnchorLisa #Lisa #Odisha #OTVNews #OTVAnchorLisa pic.twitter.com/NDm9ZAz8YW
— OTV (@otvnews) July 9, 2023
Meet Lisa, OTV and Odisha’s first AI news anchor set to revolutionize TV Broadcasting & Journalism#AIAnchorLisa #Lisa #Odisha #OTVNews #OTVAnchorLisa pic.twitter.com/NDm9ZAz8YW
— OTV (@otvnews) July 9, 2023
चैनल की डिजिटल बिजनेस हेड लितिशा मंगत पांडा ने बताया कि एक या दो हफ्ते में लिसा स्क्रीन पर न्यूज़ पढ़ते दिखने लगेगी।
उन्होंने कहा कि लिसा को लेकर सारे अपडेट्स वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल ये तय नहीं है कि लिसा कौन सा सेग्मेंट या शो एंकर करेगी।
आपको बता दें कि ओटीवी ओडिशा का पहला प्राइवेट न्यूज़ चैनल है, जो सल 1997 में शुरू हुआ था। ये चैनल भुवनेश्वर से ऑपरेट होता है और जगी मंगत पांडा इसके फाउंडर और प्रमोटर हैं।