Earthquake: भूकंप से फिर डोली धरती! 4 बार भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता...

Earthquake: Earth shook again due to earthquake! The earth of Uttarkashi was shaken by earthquakes 4 times, the intensity on the Richter scale was...
 
Earthquake: भूकंप से फिर डोली धरती! 4 बार भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता...

Earthquake: शनिवार देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक के बाद एक चार बार हलके भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए।

मिल रही जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। रात 12 बजे से 1.00 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए।

मिल रही जानकारी के मुताबिक कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र सभी तहसीलों से संपर्क बनाए हुए है।

बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात सड़कों पर ही गुजारी। गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन 5 में आता है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाल ही में बागेश्वर और पौड़ी में भी भूकंप आया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि हलके भूकंप के झटकों का मतलब है कि धरती से एनर्जी रिलीज़ हो रही है। उनका कहना है कि भूकंप की भविष्यवाणी तो नहीं की जा सकती, लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखंड में एक बड़ा भूकंप आ सकता है।