क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? आम आदमी पर कितना होगा असर

नई दिल्ली: जून महीने में पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर होने वाला है। इनमें में गैस सिलेंडर की कीमतें, इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम और फार्मा कंपनियों से जुड़े बदलाव शामिल हैं।

 
क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? आम आदमी पर कितना होगा असर

नई दिल्ली: जून महीने में पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर होने वाला है। इनमें में गैस सिलेंडर की कीमतें, इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम और फार्मा कंपनियों से जुड़े बदलाव शामिल हैं।

लागू हो रहे इन बदलवों का आम आदमी पर कितना असर पड़ेगा, आइए इस पर एक नजर ड़ालते हैं।

एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम

गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। हर महीने ही गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है। इससे पहले अप्रैल और मई महीने में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।

आज से लागू हो रहे नए दामों के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कर्मशियल सिलेंडर के दाम 1773 रुपये हो गए हैं। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत 1937 रुपये, कोलकाता में 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये कर दी गई है। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

फार्मा कंपनियों को लेकर किया गया यह बदलाव

भारत औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने नया बदलाव करते हुए निर्यात से पहले सिरप के सैंपल की जांच करवाना जरूरी कर दिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि खांसी की दवा के निर्यातकों को 1 जून से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले सिरप की जांच करानी होगी और एक सरकारी लैब से विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सैंपल सही पाए जाने के बाद ही इसका निर्यात किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के दामों में बदलाव

तीसरे बड़े बदलाव में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के दामों में वृद्धि की गई है। 21 मई, को इसके संबंध में एक नोटिफिकेसन जारी किया गया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारी उद्योग मंत्रालय FAME-II राशि में बदलाव किया गया है और इसे कम करके 10,000 रुपये प्रति KWH कर दिया गया है।

वहीं, पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति KWH थी। इस नए बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स वाहन 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।.