Weather Today: दिल्ली में अब मिलेगी गर्मी से राहत, चार दिनों तक झमाझम होगी बारिश

Weather Today: Delhi will now get relief from the heat, it will rain for four days
 
Weather Today: दिल्ली में अब मिलेगी गर्मी से राहत, चार दिनों तक झमाझम होगी बारिश

Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार सुबह की शुरुआत हल्की बारिश से हुई। राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक दिल्ली में झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों के लिए भी राहत की खबर है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी की मानसूनी हवा तेजी से आगे बढ़ रही है। इस वजह से अब कई राज्यों में लू का प्रकोप कम होगा और तापमान नीचे गिरेगा। तापमान नीचे गिरने के साथ ही बारिश शुरू होगी।

बिहार, झारखंड यूपी में होगी बारिश


हीटवेव की समस्या से जूझ रहे बिहार, झारखंड, ओडिशा एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। इन राज्यों में गुरुवार से लू से राहत मिलेगी। साथ ही इन राज्यों में बारिश होगी, जिससे तापमान नीचे जाएगा।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में गुरुवार को बारिश होगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में गुरुवार सुबह से बारिश होगी।


आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

इसके साथ ही अगले दो-तीन घंटों के दौरान सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम?


मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसूनी हवा और तेज हो गई है।

उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चल सकती है और बिजली भी गिरने की संभावना है।