दिल्ली मेट्रो में Kiss करने का नया मामला, सबके सामने Kiss करते नजर आया कपल, Viral Video...

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर एक कपल के किस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने जवाब भी दिया है। बीते कुछ दिनों में लगातार दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर बवाल हुआ था।
ऐसे में एक कपल के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है। इसे लेकर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो का रिप्लाई भी वायरल हो रहा है।
कपल का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो येलो मेट्रो लाइन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कपल सीट पर बैठकर एक दूसरे को किस कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस कोच में ये कपल किस रहे होते हैं उसमें और महिलाएं बैठी हुई है।
यह वीडियो का उस मेट्रो में ही बैठे किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो प्रशासन को ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो ने कहा नमस्ते।
Scenes at #DelhiMetro #yellowline adjacent to T2C14 towards HUDA City center @OfficialDMRC @DCP_DelhiMetro @DelhiPolice @ArvindKejriwal pic.twitter.com/A2N9LuVQDE
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 17, 2023
Kindly take action ASAP. pic.twitter.com/E0NPg11UUY
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 18, 2023
Kindly take action ASAP. pic.twitter.com/E0NPg11UUY
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 18, 2023
किसी भी तरह के असुविधा के लिए खेद है। हुड्डा सिटी सेंटर पर जांच की गई कोई भी ऐसे यात्री नहीं पाए गए. दिल्ली मेट्रो में इससे पहले भी की अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं।
बता दें कि तीन दिन पहले दिल्ली मेट्रो में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की अपने बालों को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट कर रही थी। मेट्रो में लोगों की भीड़ के बीच यह लड़की बेफिक्र होकर कोच के प्लग प्वाइंट में अपना स्ट्रेटनर लगाकर बाल सीधा कर रही थी।
बता दें कि इससे पहले भी मेट्रो में रील बनाने के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस वजह से दिल्ली मेट्रो ने गाइडलाइन भी जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि कोई भी ऐसा काम जिससे अश्लीलता फैलती हो या दूसरे लोगों को परेशानी हो, वह अपराध है।