Mausam Ki Jankari: कब तक भीगता रहेगा दिल्ली-NCR, झमाझम बारिश का दौर शुरू

Mausam Ki Jankari: How long will Delhi-NCR continue to get wet, the period of heavy rain begins
 
Mausam Ki Jankari: कब तक भीगता रहेगा दिल्ली-NCR, झमाझम बारिश का दौर शुरू

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं, आठ जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अंदेशा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक गाजियाबाद में एक एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय में 0.5 एमएम, पूसा, स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में 0.5 एमएम और मयूर विहार में 1.5 एमएम बारिश दर्ज हुई।


विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की आशंका है। शाम को गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि आठ जुलाई तक ज्यादा उलटफेर नहीं होगा।