Earthquake News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता...

Earthquake News: Strong tremors of earthquake in entire North India including Delhi, the intensity was...
 
Earthquake News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता...

Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई।

 भारत के अलावा पाकिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस होने की खबर है।

मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए।

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर झटके महसूस किए गए। 

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, मंगलवार शाम उत्तरी अफगानिस्तान में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया।

इस भूकंप की गहराई 194 किलोमीटर थी और इसका केंद्र सुदूर उत्तरी अफगान प्रांत बदख्शां के पास हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।

इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। इससे पहले पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप में करीब 1000 लोगों की जान चली गई थी।