Delhi Traffic News: अगर आपको जरूरी हो तभी निकलें घर से बाहर, दिल्ली में जलभराव के कारण कई रास्ते बंद

Delhi Traffic News: Leave the house only if it is necessary, many roads closed due to waterlogging in Delhi
 
Delhi Traffic News: अगर आपको जरूरी हो तभी निकलें घर से बाहर, दिल्ली में जलभराव के कारण कई रास्ते बंद

Delhi Traffic News: राजधानी में बाढ़ की वजह से शुक्रवार को भी यातायात प्रभावित रहा। उत्तरी, पूर्वी, मध्य और दक्षिणी दिल्ली के प्रमुख मार्गों सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। शनिवार को भी जाम और रूट डायवर्जन से लोगों को परेशानी हो सकती है।

इन रास्तों पर जलभराव होने से लोगों के लिए आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। यातायात पुलिस को यह रास्ते बदं करने पड़े।

इससे नई दिल्ली आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में आठ से 10 किलोमिटर अतिरिक्त घूमकर नई दिल्ली इलाके में आना पड़ रहा है।

यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सड़कों से पानी निकल नहीं जाता तब तक सड़कों को यातायात के लिए नहीं खोला जाएगा।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। शुक्रवार सुबह लालकिले के अलावा बाढ़ का पानी राजघाट, विकास मार्ग, आइटीओ और मथुरा रोड तक पहुंच गया। जलभराव के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया।

केवल आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे बड़े वाहनों को ही जाने दिया गया। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पानी निकासी तक इन रास्ते का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह पूर्वी दिल्ली जाने के लिए एनएच-24 होते हुए अक्षरधाम के रास्ते या निजामुद्दीन से डीएनडी के रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शुक्रवार को पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाइओवर से राजघाट और कश्मीरी गेट की तरफ जाने वाले रास्तों को भी जलभराव के चलते बंद कर दिया। शुक्रवार को दोपहर तक प्रमुख जगहों पर जाम रहा। उसके बाद स्थिति में सुधार आया है। यातायात पुलिस के मुताबिक, शाम को जाम की स्थिति अधिक नहीं रहीं। वहीं, प्रगति मैदान सुरंग सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है।

इन रास्तों पर भरा यमुना का पानी

भैरों मार्ग - रिंग रोड टी प्वाइंट से प्रगति मैदान गेट संख्या तीन।

रिंग रोड पर मंजनू का टीला से यमुना बाजार मंदिर, शांति वन चौक, आइजीआइ स्टेडियम।

बुलवर्ड रोड पर आइएसबीटी से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन गेट संख्या पांच।

इंद्रप्रस्थ फ्लाइओवर के नीचे -आइटीओ से विकास मार्ग।

यहां से वाहनों की आवाजाही की गई हैं बंद....

भैरों मार्ग -रिंग रोड पर

आइपी डिपो आइपी फ्लाईओवर

मंजनू का टीला

पुराने लोहे के पुल पुश्ता से शमशान घाट

सलीमगढ़ बाईपास

विकास मार्ग पर

आइपी फ्लाईओवर से लक्ष्मी नगर

चंदगीराम अखाड़ा से आइपी कॉलेज

मंजनू का टीला से आइएसबीटी

शांति वन चौक से गीता कॉलोनी

मुकरबा चौक से वजीराबाद

वजीराबाद ब्रिज -सिग्नेचर ब्रिज

विकास मार्ग से आइटीओ -शास्त्री पार्क

खजुरी चौक-खजुरी पुश्ता

मोरी गेट लाल बती से तीस हजारी अदालत

भीखू राम जैन मार्ग पर तीस हजारी से एमसीडी चौक

माल रोड से वेलड्रोम मार्ग

तीस हजारी कोर्ट से शास्त्री पार्क की ओर बुलवर्ड रोड


डाइवर्ट किए गए रूट

अक्षरधाम-निजामुद्दीन खत्ता से आश्रम की ओर

अप्सरा बार्डर से रोड संख्या 56 की ओर

अप्सरा बार्डर से जीटी रोड होते हुए रोड संख्या 57 की ओर

बाहरी रिंग रोड, रोहिणी से कश्मीरी गेट आइएसबीटी के बीच जीटीके रोड की ओर।

जीटी करनाल रोड से आजादपुर जाने वालों को रोहिणी की ओर।

भारी वाहनों को बार्डर रोका जा रहा

यातायात पुलिस ने सिंघु बार्डर, टिकरी बार्डर, रजोकरी बार्डर, बदरपुर बार्डर, चिल्ला बार्डर, गाजीपुर बार्डर, लोनी बार्डर, अप्सरा बार्डर और भोपुरा बार्डर से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर रखा है।