Delhi-NCR Weather: उमस भरी गर्मी से दिल्लीवालों को कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बताया कब होगी राहत वाली बारिश

Delhi-NCR Weather: When will Delhiites get relief from the humid heat? Meteorological Department told when there will be relief rain
 
Delhi-NCR Weather: उमस भरी गर्मी से दिल्लीवालों को कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बताया कब होगी राहत वाली बारिश

Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। आसमान में बादल जरूर बनते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्लीवालों को अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। लेकिन, इस दौरान कभी-कभार हल्की बारिश का अनुमान है। लेकिन, इससे मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जुलाई को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।


मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। बारिश की भी उतनी उम्मीद नहीं है। लेकिन, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अफसरों के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।


कब होगी दिल्ली में बारिश?


सोमवार को भी तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा। इस दिन भी बारिश की उम्मीद कम ही है। मौसम विभाग के अफसरों के अनुसार 27 और 28 जुलाई को दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है। इन दोनों दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

बारिश के बाद कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम खुशमिजाज रहेगा। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शनिवार को भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक (97) रहा।