Delhi-NCR Rainfall Alert: दिल्ली-NCR में तेज बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने रोकी दिल्ली-NCR की रफ्तार

Delhi-NCR Rainfall Alert: राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर (NCR) में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में सड़क पर पानी भर गया है, जिसके चलते कुछ रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कई सड़कों पर यातायात प्रभावित है। इसमें नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क, धौला कुआं फ्लाईओवर से 11 मूर्ति जाने वाली सड़क शामिल है।
दिल्ली के आईटीओ इलाके में बारिश के बाद लंबा जाम देखने को मिल रहा है। सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है। ऐसे में पीक ऑवर्स में आईटीओ इलाके में सड़क पर लंबा जाम लग गया।
गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। इसके अलावा दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी फ्लाईवे पर भी बारिश के बाद ट्रैफिक जाम लग गया।
सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा है। फिलहाल दिल्ली-नोएडा में बारिश जारी है।