इंतजार खत्म! 20 मार्च तक आ सकते हैं बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह के अंत में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो सकता है।
बोर्ड ने समय से काम पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च तक टॉपर्स का वेरिफिकेशन चलेगा। बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
उत्तर पुस्तिकाओं के चेक होने के बाद अब आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉप टॉपर्स का वेरिफिकेशन होगा। मेरिट लिस्ट तैयार होनी है। बिहार बोर्ड की परीक्षा 2023 में कुल 13 लाख 18 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इंटर की परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक आयोजित हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, टॉपर्स का वेरिफिकेशन बोर्ड कार्यालय में होगा।
बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से सभी टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए 13 मार्च को फोन जायेगा। एक्सपर्ट कमिटी के सामने सभी का साक्षात्कार होगा। वेरिफिकेशन के दौरान आब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और हैंड राइटिंग मिलान किया जायेगा। इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक जारी होने की संभावना है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल कोड रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे।
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आर्ट्स में 78 फीसदी, कॉमर्स में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे।
विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40 फीसदी) के साथ, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60 फीसदी) के साथ और कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40 फीसदी) के साथ कला संकाय में टॉप किया था।