Madhubani News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्रारूप सूची के प्रकाशन को लेकर आयोजित हुई बैठक

प्रकाशित प्रारूप सूची उपस्थित सभी राजनीतिक दलो को  कराया गया उपलब्ध
 
Madhubani News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्रारूप सूची के प्रकाशन को लेकर आयोजित हुई बैठक
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का किया अनुरोध

Madhubani News: मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्रारूप सूची के प्रकाशन को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत 10 विधानसभा के लिए प्रकाशित प्रारूप सूची सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों  को उपलब्ध कराते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा इसके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई,साथ ही  मतदान केंद्र के युक्तिकरण कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गई ।

उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि दिनांक 10 -08-2023 से 19-08 2023 तक निर्धारित है ।

उक्त अवधि में प्राप्त आपत्तियों के नियमानुसार निष्पादन उपरांत मतदान केंद्र की सूची आयोग के अनुमोदन हेतु भेजने से पूर्व मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल /विधायक/ सांसद /आदि के साथ पुनः दिनांक 28-08 -2023 को बैठक कर विमर्श किया जाना है  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रकाशित प्रारूप सूची में जिला अंतर्गत पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र 3340 में 33 खजौली विधानसभा क्षेत्र में एक नए मतदान केंद्र के प्रस्ताव के साथ 340 मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है जबकि जिला अंतर्गत कुल 39 पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र का भवन जर्जर होने के कारण उनके भवन परिवर्तन का प्रस्ताव भी दिया गया है ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों से प्रकाशित प्रारूप सूची पर यदि आपत्ति हो तो निर्धारित अवधि में लिखित आपत्ति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध भी किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्रों की प्रकाशित प्रारूप सूची का प्रदर्शन आमजन के अवलोकनार्थ जिला के वेबसाइट, जिला निर्वाचन कार्यालय ,संबंधित निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ,सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में  किया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए सभी राजनीतिक दलों से सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया ताकि निर्वाचक सूची संबंधित कार्यों को अधिक पारदर्शी एवं सुगमता पूर्वक किया जा सके।

बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखें।उक्त बैठक में माननीय विधान सभा सदस्य खजौली श्री अरुण शंकर ,माननीय विधान सभा सदस्य राजनगर डॉ0 रामप्रीत पासवान सहित जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।