Madhubani News: हरिशंकर संगीत महाविद्यालय में मनाया गया स्वर्गीय पं.कृष्ण नन्द मिश्रा का जन्मदिन, तबला वादन से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Madhubani News: स्वतंत्रता दिवस के साथ नगर स्थित हरिशंकर संगीत महाविद्यालय में स्व0 पां कृष्णा नन्द मिश्र का जन्म दिन उनके शिष्यों तथा अन्य द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ आशुतोष मिश्र के तबला (सोलो) वादन से हुआ,हारमोनियम पर संगत कर रहे थे अभिषेक ठाकुर,नितीश ठाकुर द्वारा प्रस्तुत है "प्रीत जहाँ की रीति”,गाकर श्रोता को मंत्र मुग्ध कर दिया। दक्ष वत्स बाल कलाकार ने राग खमाज में “,नमन करुँ मैं सद्गुरू चारणा", गाकर सब को झूमा दिया।
राकेश पाठक ने गाया ",कर चले हम फिदा, साकेत ठाकुर ने गाया "मेरा जीना हुआ है हराम,”अमृत है हर नाम जगत में ”, चाँदनी झा ने गाया ,"सावन बीता जाये ”, केशव झा ने गाया "दुमुक चलत रामचंन्द्र बाजत पैजनियाँ " , राहुल झा ने, "हाथ में दे के हाथ ये वादा कर लो", वैष्णावी मिश्रा ,“लग जा गले", निर्मल कुमारी ने गाई “, ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तु ”,आर्यन झा ने गाया ”, रफ्ता-रफ्ता को मेरे ", भोला नन्द झा ने गाया ”,सीने में सुलगते है अरमान",सन्नी कुमार ने गाया " रंग दे बसंती चोला ", गाकर श्रोताओं को खुश कर दिया। अन्त में आशुतोष मिश्रा के 'लल्ला जन्म लियो आज "गाकर रंग में भंग भर दिया।
हारमोनियम पर प्राचार्य रविशंकर मिश्र, तबला पर आशुतोष मिश्र, कीबोर्ड पर अभिषेक ठाकुर संगत कर रहे थे।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रविशंकर मिश्रा अध्यक्षता भोला नन्द झा ,धन्यवाद ज्ञापन वेदा नन्द साह ने किया। अन्त में स्व0 मिश्र के शिव्य राकेश पाठक को पाग डोपटा से सम्मा- नित, अध्यक्ष भोला नन्दझा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ज्योति रमण झा बाबा, उदय जायसवाल, सरोजा नन्द झा ,“सोहन जी ”, प्रो नरेन्द्र नारायण सिंह निराला, रेवती रमणं झा, चण्डेश्वर खाँ , योगेन्द्र प्रसाद,अर्जुन कुमार,अनुराग कुमार,शिवेश ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।