24 फरवरी से 12 मार्च तक इंटर व मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन, जल्द जारी होगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर एवं मैट्रिक एक्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बोर्ड ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को बताया है कि इस बार उन्हें रिजल्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द से जल्द मैट्रिक एवं इंटर का रिजल्ट जारी कर देगा।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के आंसर बुक के मूल्यांकन शुरू हो गई है। जैसे ही कॉपी चेक हो जायेगी रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। जबकि मैट्रिक का मूल्यांकन 1 मार्च से 12 मार्च तक होगी।
इसी बीच में होली होने की वजह से कुछ दिनों तक मैट्रिक का मूल्यांकन रुका रहेगा।
बोर्ड ने कहा है कि इंटर का रिजल्ट मार्च में जबकि मैट्रिक का रिजल्ट मार्च के अंतिम या अप्रैल को पहले सप्ताह में निकाल दिया जायेगा। इसको लेकर इंटर में 1599 और मैट्रिक में 2236 मेकर एवं चेकर की नियुक्ति की गई है।