Bihar Weather Update: बिहार में 24 तक स्कूल रहेंगे बंद, कई जिलों में लू जैसे हालात, जानें कब होगी बारिश
Bihar Weather Update: पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दक्षिण बिहार में अगले 48 घंटे तक भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जारी अलर्ट के अनुसार पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में रात में भी लू चलने के आसार हैं।

Bihar Weather Update: पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दक्षिण बिहार में अगले 48 घंटे तक भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जारी अलर्ट के अनुसार पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में रात में भी लू चलने के आसार हैं।
इन इलाकों के अलावा पूर्वी चंपारण, नवादा, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, जमुई में अगले 02 दिनों तक भीषण लू चलने की आशंका है।
पटना में बंद हुए स्कूल
राजधानी पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे।
बता दें कि इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है। पटना डीएम ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है।
जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार (16 जून) की बात करें तो इस दिन भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू और बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान दिखे। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में प्रचंड पछुआ चल रही है। इसके परिणाम स्वरूप शनिवार और रविवार को पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भी भयंकर लू की आशंका बन रही है. कई जिलों में अब भी मानसून की उपस्थिति नहीं दिख रही है।
हालांकि, पुर्वानुमान के हिसाब से 48 घंटे के दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की उम्मीद है।
बिहार में लगातार 13 दिनों से हीटवेव का असर है। 17 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चल रही है। यह स्थिति 18 जून तक रहेगी।
बता दें कि प्रचंड हीट वेव और लू से रोहतास के करहगर, गया, जमुई और बांका में लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि कई लोग अभी इलाजरत हैं। मानसून की इंट्री के पांच दिन बाद भी 19 जिलों में हीटवेव का असर है। इस दौरान तापमान 42 से 44 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. जबकि रात में तापमान 30 से 35 डिग्री बीच बना रहा।
शुक्रवार को पटना समेत 14 जिलों में सीवियर हीटवेव का असर रहा। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बना रहा।
मौसम विभाग ने 19 जून से राहत की संभावना जताई है। साथ ही 32 जिलों में मध्य दर्जे की बारिश होगी. इसके बाद ही तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है।