Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, तेज हवा के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश

Bihar Weather Update: Monsoon picks up pace in Bihar, heavy rain in these districts with strong wind
 
Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, तेज हवा के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश

Patna News: सूबे में मानसून सक्रिय हो गया है। इस वजह से बिहार के अधिकांश हिस्से में मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिल रही है। IMD पटना के मुताबिक शुक्रवार (23 जून) को पटना समेत 33 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने के उम्मीद है।

वहीं सारण, सीवान, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश, वज्रपात, मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में मॉनसून निश्चित गति से आगे बढ़ रहा है। हालांकि, अब भी लोगों को गर्मी से पूरी राहत नहीं मिली है। मॉनसून के लेट आने से कई जिले अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को मॉनसून की स्थिति पर नजर रखने की अपील की है। साथ ही बारिश के बीच वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी किया गया है. आंधी और पानी के दौरान लोगों से पेड़ के नीचे रुकने की अपील की गई है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक, आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें पश्चिम चंपारण, सारण, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, नालंदा में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।

वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा राजधानी पटना, गया, भागलपुर समेत दूसरे जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।