Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश के संकेत, वज्रपात की अशंका

Bihar Weather Update: Signs of heavy rain in many districts of Bihar today, possibility of thunderclap
 
Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश के संकेत, वज्रपात की अशंका

Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग के द्वारा पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा व वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

मुजफ्फरपुर में आज मौसम साफ रहेगा। जबकि, भागलपुर में मानसून धीरे-धीरे सुस्त पड़ने लगा है। रविवार की बात करें तो पटना व इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे, जबकि प्रदेश के उत्तरी इलाकों के अधिकांश स्थानों पर वर्षा से मौसम सुहाना बना रहा।

IMD पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की रफ्तार में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर बारिश देखने को मिलेगी।

इस बीच अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रह सकता है।

कल कैसा रहेगा मौसम?


पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना, खगड़िया, नालंदा, बक्सर, मुंगेर, रोहतास, वैशाली, गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, शिवहर शेखपुरा, सारण में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि, इस बीच मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। जबकि, पटना समेत अन्य कुछ जिलों में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ आंशिक बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। 

बताते चलें कि मानसून ट्रफ गोरखपुर, दरभंगा, मालदा होते हुए नागालैंड की ओर गुजर रही है। 

इस कारण प्रदेश के उत्तरी भागों में वर्षा की संभावना बन रही है। रविवार को भी उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण के ललबेगियाघाट में 97.0 mm सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं अन्य जिलों में आंशिक बारिश देखने को मिली।

राजधानी पटना में वर्षा नहीं होने से लोगों को फिर से उमस और गर्मी झेलनी पड़ी। पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार यानी आज भी अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है।