Bihar Board 12th Result 2023: जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट, छात्र वेबसाइट पर जाकर देखे अपना परिणाम

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए औपचारिक रूप से बिहार 12वीं का रिजल्ट, टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की घोषणा की है।
बोर्ड द्वारा घोषणा के तुरंत बाद छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
दरअसल हाल ही में बिहार बोर्ड ने बिहार राज्य के विभिन्न शहरों में बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका रिजल्ट कभी भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के परिणाम के साथ, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची भी जारी की है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 पर लाइव अपडेट भी प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें
बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और नीचे दिए गए तरीके का पालन करके बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 2023 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in ब्राउज़ करें
इसके बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि, वेरिफिकेशन कोड डालें।
फिर गेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने BSEB Class 12th 2023 का रिजल्ट खुल जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
लड़कियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में Girls टॉपर
बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड BSEB की ओर से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।
इस साल Bihar Board 12th Toppers की बात करें तो लड़कियों नें बाजी मारी है। वहीं पास प्रतिशत 83.7 रहा है। कुल मिलाकर 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि तानों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
Bihar Board तीनों स्ट्रीम के टॉपर
साइंस- 472 नंबर लाकर सांइस में आयुषी नंदन आयुषी नंदन 98.4%
आर्ट्स- 475 नंबर हासिल कर आर्ट्स में मोहद्दसा 95%
कॉमर्स- 475 नंबर के साथ कॉमर्स की टॉपर सौम्या शर्मा और यशदीप 95%
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 13,04,586 थी, जिसमें से 10,51,948 स्टूडेंट ने इसे सफलतापूर्वक पास किया।