Uttarakhand weather news: कड़ाके की ठंड के बीच इस राज्य में बारिश की संभावना, कोहरे का अलर्ट भी जारी

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ ज़िले के ऊंचाई वाले ईलाक़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
विभाग ने बताया है कि प्रदेश में तीन हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले ईलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शीतलहर से बचने की हो रही हर संभव व्यवस्था
उत्तराखंड में प्रशासन द्वारा शीतलहर से आम जनमानस के बचाव के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक जनपद को शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने हेतु 10 लाख रुपए का अतिरिक्त बजट दिया जा रहा है।
सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने सचिवालय में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
सचिव आपदा प्रबन्धन ने सभी जिलाधिकारियों एव उपजिलाधिकारियों को जनपदों में शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु नियमित रात्रि गश्त के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने राज्य में भारी बर्फबारी वाली ट्रैक रूट बन्द करवाने के भी निर्देश दिए. सचिव आपदा प्रबन्धन ने यूपीसीएल को शीतलहर और बर्फबारी के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पार्टस, डिसेन्ट्रलाइज इन्वेन्टरी तथा कुशल कार्मिक की तैनाती के निर्देश दिए।
इस अवसर पर निदेशक मौसम विभाग बिक्रम सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलो के जिलाधिकारी उपस्थित थे.