Dhanbad News: टनकुप्पा स्टेशन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

 
Dhanbad News: टनकुप्पा स्टेशन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले
Dhanbad News: Three coaches of goods train derailed at Tankuppa station, many trains canceled, many routes changed

Railway News: झारखंड में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज यानी 27 दिसंबर को तड़के में 03 बजकर 15 मिनट पर ये एक्सीडेंट हुआ।

दरअसल, प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से इस रूट के अप लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंच चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मौके पर राहत कार्य जारी है।

इस दुर्घटना के चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसमें कई ट्रेनों को बदले हुए रूप से चलाया जा रहा है।

वहीं कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है। साथ ही साथ रेलवे ने कोडरमा गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन धनबाद और गोमो स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

झारखंड के धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज सुबह 03:15 बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के डिरेल हो गई।

इस कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कोडरमा स्टेशन के लिए- 9262695207, नेसुचबो गोमो के लिए – 9471191511 और धनबाद के लिए- 8102928627 हेल्पलाइन नंबर हैं। 

इस बीच मालगाड़ी के दुर्घटना होने के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ को रद्द कर दिया गया है।

दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित है-


मार्ग परिवर्तन- अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है। 

1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस

2. 12311 हावड़ा- कालका मेल

3. 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस

4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस

7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

रद्द ट्रेनें - अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है-

1.  13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी 

2.  13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस

हेल्पलाइन नंबर जारी-

कोडरमा स्टेशन- 92626952072.

गोमो -  94711915113

धनबाद- 81029286274

गया - 97714274945-

डी डी यू जंक्शन - 7388898100