Narendra Modi Stadium: भाई-भाई में टक्कर! गुजरात और लखनऊ के मैच में जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

 
Narendra Modi Stadium: भाई-भाई में टक्कर! गुजरात और लखनऊ के मैच में जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 51वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

मैच दोनों टीमों के बीच दोपहर साढ़े 3 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं अहमदाबाद की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा (Narendra Modi Stadium Pitch Report) मदद।


नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह लाल और काली मिट्टी से मिलकर बनी हुई है। वहीं काली मिट्टी थोड़ी ठोस होती है जबकि लाल मिट्टी थोड़ी नरम तरह की होती है।

वहीं इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को भरपूर मदद मिलती है। ऐसे में बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों से सावधान रहना होगा।

मैच डिटेल

मैच         गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

तारीख    07-May-23

समय    3:30 PM

स्थान    नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद


दोनों टीमों का स्क्वाड


गुजरात टाइटंस टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।