नए साल पर Shri Kashi Vishwanath मंदिर में बाबा का होगा झांकी दर्शन, मंदिर में आएंगे लाखों श्रद्धालु

वाराणसी। साल 2022 के अंतिम दिन और न्यू ईयर के शुरुआती दो दिन तक भक्तगण श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे। पूरे 3 दिन केवल झांकी दर्शन होगा। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी।
कौशल राज शर्मा ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 31 दिसंबर, 1 और 2 जनवरी को ज्योर्तिलिंग स्पर्श दर्शन नहीं हो सकेगा।
आम श्रद्धालुओं की तरह से ही VIP के लिए भी इस स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे।
उन्होंने कहा कि नए साल पर भारी भीड़ के चलते यह फैसला लिया गया है। इस नए साल पर भी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरे 3 दिनों में मंदिर में सहजता पूर्वक दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से कल रिहर्सल भी किया जाएगा।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि जो भी वीआईपी या रिफरेंस भक्त आएंगे वो सभी झांकी दर्शन ही करेंगे। किसी वीआईपी के लिए बाबा का दरबार बंद नहीं रहेगा।
मगर, किसी को अलग से गर्भगृह में जाकर दर्शन नहीं कराया जाएगा। लाइन में ही लगकर ज्योर्तिलिंग का झांकी दर्शन कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा भक्तगण बाबा का दर्शन कर पाए।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा और बेहतर तरीके से भक्तों को दर्शन कराया जाएगा।
हमारा ध्येय है कि भारी भीड़ के बीच खड़ा हर एक श्रद्धालु बाबा का दर्शन दूर से कर पाए। लोग गर्भगृह के बाहर एक पाइप के द्वारा ही फूल, माला, दूध और जल आदि चढ़ा सकेगे। मंदिर के तीनों ओर से यह व्यवस्था होगी।