मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यहां फसलों के दाम सही नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों के साथ जीतू पटवारी भी अपने साथ गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई और बाद केस भी दर्ज किया गया. शिवराज सिंह चौहान को जब सूचना मिली तो उन्होंने जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं को अंदर बुलाया और बातचीत की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं और किसानों के साथ शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंचे थे. हालांकि यहां उन्हें बंगले के बाहर ही रोक दिया गया. इसके बाद पटवारी और किसानों को जब अंदर नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारियों ने शिवराज के घर के सामने सड़क पर बैठ गए.
