बारिश से बचना है तो खरीद लीजिए यह छाता, पानी गिरते ही हो जाएगा ओपन

 
बारिश से बचना है तो खरीद लीजिए यह छाता, पानी गिरते ही हो जाएगा ओपन

कहीं धूप कहीं छांव गाना तो आपने सुना होगा। मौसम भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कभी धूप निकलती है, तो कभी पलभर में बारिश होना शुरू हो जाती है। ऐसे में बारिश और फिर तेज धूप में रहने से आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, जिसके बाद आपको डॉक्टर के क्लीनिक के चक्कर काटने होंगे।

 अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं, तो आपको ऑटोमौटिक छाता खरीद लेना चाहिए, जो बारिश और धूप दोनों से आपकी सुरक्षा करेगा।

ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर ऑटोमैटिक छाते के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन छातों पर आपको 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे ही एक छाते की जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है, जिसपर आपको डिस्काउंट के साथ कई दूसरे ऑफर मिलेंगे।

ऑटोमैटिक छाते के फीचर्स


अमेज़न पर Destinio कंपनी का छाता उपलब्ध है, ये छाता ऑटोमैटिक छाता है, जो बारिश और तेज धूप में सिंगल हैंड से ऑपरेट करके ओपेन किया जा सकता है। Destinio छाते को कैरी करने की बात करें, तो आप इसे तीन फोल्ड में पैक करके अपने ब्रीफकेस या बैग में आसानी से रख सकते हैं।

वहीं धूप और बारिश से बचाव के लिए Destinio छाते में विंडप्रूफ फ्लैक्सीबल फाइबरग्लास रिब्स दी है।

ऑटोमेटिक छाता की प्राइस


ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर Destinio छाता 1,290 रुपये में लिस्ट है। फिलहाल इसपर अमेज़न की ओर से 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में आप Destinio छाते को केवल 649 रुपये में खरीद सकते हैं।

ऑटोमेटिक छाता पर मिलेंगे ये ऑफर


अमेज़न पर लिस्ट Destinio छाते को खरीदने पर आपको पे ऑन डिलीवरी, फ्री होम डिलीवरी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Destinio की ओर से छाते को रखने के लिए आपको एक बैग भी दिया जाएगा, जिसमें छाते को फोल्ड करके रखा जा सकता है।