Bhediya: ओटीटी पर कब आएगी फिल्म भेड़िया, व्यूअर्स बेसब्री से कर रहे इंतजार

Bhediya: When will the film Bhediya come on OTT, viewers are eagerly waiting
 
Bhediya: ओटीटी पर कब आएगी फिल्म भेड़िया, व्यूअर्स बेसब्री से कर रहे इंतजार

Bhediya OTT Release: वरुण धवन और कृति सेनन  की कॉमेडी-हॉरर फिल्म भेड़िया थियेटर्स में रिलीज हुए करीब तीन महीने होने को आए हैं।

अब दर्शक मूवी का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस मूवी को दर्शकों ने पसंद किया था।

भेड़िया कब और किस ओटीटी पर आएगी?

60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भेड़िया को थियेटर्स में 25 नवंबर 2023 को रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।

अभी तक इसके ओटीटी पर रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इसी महीने यानी फरवरी में रिलीज किया जा सकता है।


फिल्म भेड़िया किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है?


भेड़िया फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो मूवी के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) के पास हैं. जहां ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म को देख सकेंगे।

फिल्म भेड़िया में किन सिंगर ने आवाज दी है?


भेड़िया फिल्म में अरजीत सिंह की आवाज में अपना बना ले, अमिताभ भट्टाचार्य का बाकी सब ठीक, विशाल ददलानी-सुखविंदर का जंगल में कांड, सचिन-जिगर ठुमकेश्वरी के सिंगर हैं।


भेड़िया में कौन-कौन से गाने हैं? (Bhediya Film All Songs) 


भेड़िया मूवी में कई धमाकेदार गानों हैं. जिसमें अपना बना ले (Apna Bana Le song), ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari), बाकी सब ठीक (Baaki Sab Theek), जंगल में कांड ( jungle mein Kaand) गानों को खूब पसंद किया जा रहा है।


भेड़िया का ट्रेलर कब रिलीज हुआ था


वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इसके पीछे एक खास वजह बताई गई कि, इसी दिन वरुण धवन को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो रहे थे।


Bhediya full cast Of full cast

वरुण धवन - भास्कर शर्मा/भेड़िया

कृति सेनन - डॉ. अनीता मित्तल/लेडी भेड़िया

अभिषेक बनर्जी - जनार्दन (जना)

दीपक डोब्रियाल - पांडा

पालिन - जोमिन

दोसम - प्रकाश

सौरभ शुक्ला - बग्गा

शरद केलकर - नरेटर

राजकुमार राव

अपारशक्ति खुराना

भेड़िया मूवी का रनिंग टाइम 


भेड़िया मूवी का रनिंग टाइम 2 घंटा 36 मिनट है।