100 बार काशी आने वाले पहले CM बने yogi Adityanath, 89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगा चुके हैं हाजिरी

89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगा चुके हैं हाजिरी
 
100 बार काशी आने वाले पहले CM बने yogi Adityanath, 89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगा चुके हैं हाजिरी
योगी ने 89वीं बार किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के आजाद होने के बाद काशी की शतकीय यात्रा पूरी करने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में अब तक काशी के 100 दौरे करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

वहीं कुछ दौरों को छोड़ दिया जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दोनों कार्यकाल को मिलाकर 89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

बनारस उत्तर प्रदेश और देश में विकास का मॉडल यूं ही नहीं बन गया है। इसके पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाराणसी की लगातार यात्रा और मॉनिटरिंग रही है। सीएम योगी औसतन महीने में एक बार या कभी-कभी दो और तीन बार भी काशी का दौरा करते हैं। इस महीने में बीते 11 दिन में वह दूसरी बार काशी आए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य व भव्य स्वरूप के नवनिर्माण की पहली से आखिरी ईंट तक के गवाह रहे हैं।

इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के अपने दौरों को विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक तक ही सीमित नहीं रखते हैं, बल्कि स्थलीय निरीक्षण भी करते हैं। ताकि, जनता से जुड़े विकास के काम अपने तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे हों।

सनातन नगरी काशी के कायाकल्प में शहर की पौराणिक पहचान को कायम रखने के लिए हर योजना पर खुद पैनी नजर रखते हैं। 

मुख्यमंत्री की काशी यात्रा एक नजर में 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 11 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी के लिए आए थे।

उनके काशी दौरों को देखें तो वर्ष 2017 में 6 बार, वर्ष 2018 में 22 बार, वर्ष 2019 में 23 बार, वर्ष 2020 में 13 बार, वर्ष 2021 में 23 बार और वर्ष 2022 में 11 अक्टूबर तक 13 बार यहां आ चुके हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मई 2017 से लेकर 11 अक्टूबर 2022 तक 89 बार बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में हाजिरी लगाई है।

Chanakya Niti: एक गलती की वजह से इंसान कभी सफल नहीं हो पाता, बंद हो जाता है कामयाबी का सभी रास्ता

यह भी पढे:-

Railway Bharti: 10 वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...

Railway Bharti: 10 वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...


Railway Bharti: भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर कौन काम करना नहीं चाहता। हर किसी की तमन्ना होती है कि वह रेलवे के साथ जुड़कर काम करे। ऐसे युवाओं के लिए रेलवे ने एक शानदार मौका निकाला है।

आवेदकों का सिलेक्शन बिना परीक्षा सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा। 

भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के 6265 पद पर वैकेंसी निकाली है। इसमें साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पद पर और ईस्टर्न रेलवे में 3115 पद पर भर्तियां की जाएंगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या होनी शैक्षणिक योग्यता ?

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड सेकम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10 वीं क्लास पास होना चाहिए।

इसके साथ ही आवेदक के पास एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।

क्या है आयु सीमा ?

रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा  में छूट दी गई है।

ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है, जबकि दिव्यांगो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट प्रदान की गई है। 

जानें क्या है चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले आवेदकों को डीवी के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद योग्यता और आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर उनका चयन होगा।

क्या है आवेदन शुल्क ?

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

जानें कैसे करें आवेदन 

आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com, sr.indianrailways.gov.in पर जाएं। 

अब उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें। 

इसके बाद उम्मीदवार विवरण दर्ज करें। 

अब उम्मीदवार ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर आदि सहित अन्य जानकारी दर्ज करें । 

उम्मीदवार अपनी वरीयता चुनें। 

इसके बाद उम्मीदवार स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आय दस्तावेज अपलोड करें। 

फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें। 

अंत में अभ्यर्थी फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

Chanakya Niti: एक गलती की वजह से इंसान कभी सफल नहीं हो पाता, बंद हो जाता है कामयाबी का सभी रास्ता

यह भी पढे:-

Chanakya Niti: एक गलती की वजह से इंसान कभी सफल नहीं हो पाता, बंद हो जाता है कामयाबी का सभी रास्ता

Chanakya Niti: एक गलती की वजह से इंसान कभी सफल नहीं हो पाता, बंद हो जाता है कामयाबी का सभी रास्ता

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति से न जाने कितने लोगों की बदली ज़िंदगी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति से न जाने कितने लोगों की ज़िंदगी बदली है।

आचार्य कहते हैं अगर आप सफलता अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको अपने मन को काबू करना सीखना होगा।

लेकिन जो शख्स मन को काबू नहीं कर पाता है, वो जीवन में कभी खुद को सफल नहीं कर सकता। आचार्य ने चाणक्य नीति में एक श्लोक के जरिए कहा है। 


अनवस्थित यस्य न जने न वने सुखम्,

जनो दहति संसर्गात् वनं संगविवर्जनात। 

इस श्लोक के जरिए आचार्य ने बताया है कि इंसान की सिर्फ एक गलती उसकी असफलता की वजह बन जाती है और वो गलती है उसके मन का काबू में न होना।

ये एक अवगुण व्यक्ति को तमाम परेशानियों में डाल देता है। इसके कारण उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता है।

ऐसा व्यक्ति बुद्धिमान होने के बावजूद अपने मन को स्थिर न कर पाने के कारण अपनी योग्यता का पूरा लाभ नहीं ले पाता और सक्षम होकर भी वो प्राप्त नहीं करता, जिसका वो हकदार है। ऐसे में वो स्वयं के पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार लेता है।

इसलिए मन को नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। अगर आप इस पर नियंत्रण नहीं कर पाए तो आप चाहे कितने ही धनवान क्यों न हों, आपको गलत आदतों का शिकार होने से कोई नहीं रोक पाएगा। इसके कारण आपका जीवन परेशानियों से घिर जाएगा।

आचार्य का कहना था कि जिसका मन कंट्रोल में नहीं होता है, उसका दिल न तो लोगों के बीच लगता है। इसलिए जीवन में सफल होना है, संतुष्ट रहना है तो अपने मन को काबू में जरूर करना सीखें।

नोट: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। today hindi इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है।