Aaj Ka Mausam: Varanasi में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, अभी और बढ़ेगी ठंड

 

वाराणसी। कभी कोहरा तो कभी पछुआ हवा चल रही है। ठंड भी बढ़ रही हैं। शनिवार को भोर में हुई बूंदाबादी से तो मौसम का मिजाज बदल गया। नम हवाओं के साथ हुई बूंदाबादी से एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं।

पिछले दो दिन से दिन में तेज धूप और हवा की रफ्तार कम होने से लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे थे लेकिन मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही कुछ जगहों पर 26 जनवरी तक बादल छाने और बूंदाबादी के आसार हैं।

इस वजह से ठंड एक बार फिर से बढ़ सकती है।

दो दिन से दिन में अच्छी धूप हो रही है। शाम को भी गलन कम हो गई है। बृहस्पतिवार की तरह ही शुक्रवार को भी दिन में हवा की रफ्तार कम रहने के कारण धूप असरदार रही। इसका असर घाटों, रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में देखने को मिला। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में बैठकर लोग धूप सेंकते रहे। इधर शाम को भी हवा में नमी कम होने की वजह से ठंड भी कम रही।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान भी बढ़कर 22.0 डिग्री सेल्यिस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 22 जनवरी तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।