Holi Special Train: होली पर घर जाने की टेंशन खत्म! आनंद विहार से पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

 

Holi Special Train: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस कड़ी में आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। लिहाजा इन शहरों के लोगों की राह भी आसान होगी।

ट्रेन संख्या 02250/02249 आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट लेने की सुविधा भी रेलवे ने शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट चार मार्च को रात के 11:15 बजे पटना के लिए चलेगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति पांच मार्च को पटना से शाम 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन होगी।


रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 09603/09604 जयपुर-लोहारू स्पेशल ट्रेन का अस्थाई तौर पर बठिंडा तक यात्रा विस्तार दिया है। 25 फरवरी से 5 मार्च तक यह ट्रेन जयपुर-बठिंडा-जयपुर के बीच चलेगी।

विस्तार दिए गए मार्ग पर यह ट्रेन रामपुर बेरी, सादुलपुर जंक्शन, सिधमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, संगरिया, मड़ी डबवाली व संगत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।


इसके अलावा यात्रियों की परेशानी भी बढ़ने वाली है। फिरोजपुर रेल मंडल में निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेन को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इसमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 0463 व 04638 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04170-04169 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, ट्रेन संख्या 04598-04597 जालंधर सिटी-होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पेशल भी 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04634 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी व ट्रेन संख्या 06965 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट डेमू स्पेशल 26 फरवरी को सुलतानपुर लोधी से संचालित होगी।


ट्रेन सफर के दौरान अब ना केवल सीमित भोजन बल्कि पकौड़े, डोसा, समोसा, उपमा, गुलाब जामुन समेत अन्य व्यंजन का स्वाद भी यात्री ले सकेंगे। यही नहीं आप मिलेट्स प्रेमी हैं, यानी मोटे अनाज पसंद करते हैं तो रागी का लड्डू, कचौड़ी, रागी का पराठा, डोसा, उपमा भी मिलेगा।

दरअसल रेलवे ने कोविड काल से बंद हुए अला कार्ट मेन्यू को फिर से ट्रेन में बनाने की अनुमति दे दी है। लिहाजा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) उसका मेन्यू व मूल्य भी तय कर लिया है।


रेलवे खान-पान नीति के तहत एक बार फिर देशी जायका का स्वाद अपने यात्रियों को चखाएगा। रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर आईआरसीटीसी को हर तरह के व्यंजन बनाने की भी स्वीकृति दे दी है। इसमें खासतौर पर मधुमेय रोगियों के लिए अलग से व्यंजन देने की बात की गई है।

मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन में भी मोटे अनाज वाले व्यंजन मिलेंगे। फिलहाल ट्रेनों के पेंट्री कार में सीमित व्यंजन ही परोसे जा रहे थे या ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है।


आईआरसीटीसी के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि कुल 70 व्यंजनों का मेन्यू तैयार कर लिया गया है। इमसें शाकाहारी के साथ मांसाहारी व्यंजन को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय व्यंजन को भी शामिल किया गया है। बंगाल व बिहार की तरफ चलने वाली ट्रेन में जहां झाल मूढ़ी यात्रियों को दी जाएगी तो दक्षिण भारत में इडली, बड़ा, डोसा व उपमा। 


इसी तरह महाराष्ट्र की ट्रेन में भेल-पूड़ी दी जाएगी। उत्तर भारत के अलावा अन्य हिस्सों में चलने वाली ट्रेन में ब्रेड व पनीर पकौड़े, समोसा, चाउमिन व मोमोज भी दिए जाएंगे।

मधुमेय व अन्य रोगियों के लिए भी अलग से व्यंजन साथ ही मिलेट्स प्रेमियों का भी रखा जाएगा ख्याल। उबले सब्जी व अंडो के साथ ही ओट, दूध, कार्न फ्लैक्स मिलेगा।


आईआरसीटीसी (IRCTC) ने व्यंजनों का मूल्य किया निर्धारित


चपाती-10 रुपये, कचौड़ी 10 रुपये, इडली 20, ब्रेड बटर 20, दो समोसा 20, दो दही वडा 30 रुपये। इसी तरह ढोकला, डोसा व पोहा 30-30 रुपये।

दही चावल, दो पनीर पकौड़ा, पाव-भांजी, वेज नूडल, चीज सैंडवीच 50-50 रुपये, दाल बाटी चूरमा, चिकन चिली, फिश फ्राई, चिकन फ्राइड राइस 100-100 रुपये, जलेबी 60 ग्राम व गुलाब जामुन 20-20 रुपये, वड़ा पाव व झाल-मूढ़ी 30-30 रुपये, लिट्टी चोखा व खीचड़ी 50-50 रुपये, दो रागी का लड्डू 30 रुपये, दो रागी कचौड़ी 30 रुपये।