छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. भेज्जी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही मौके से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं.

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए हैं. इसके बाद नक्सलियों की तलाश में जवान जुटे थे. इसी बीच, भेज्जी में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से तीन ऑटोमैटिक गन समेत कई अन्य हथियार की बरामदगी हुई है.

जंगलों से घिरा है इलाका

अधिकारी ने बताया कि इलाके में DRG & CRPF की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है, वह जंगल से घिरा है. आसपास पहाड़ हैं. कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के पास के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है.